Share News
संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
धर्मनगरी हरिद्वार पर पूरी तरह से कुंभ मेले की रंगत चढ़ी हुई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर यहां रामायण स्ट्रीट विकसित की गई है। कुंभ मेला अधिष्ठान की पहल पर अलकनंदा होटल से मेला भवन (सीसीआर) तक करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर हाइवे की सुरक्षा दीवार को ‘रामायण स्ट्रीट’ का रूप दिया गया है। दीवार पर रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को सिलसिलेवार आकर्षक तरीके से सचित्र उकेरा गया है।
मेलाधिकारी दीपक रावत के दिशा–निर्देशन में ‘बीइंग भागीरथ’ संस्था की टीम ने वॉल पेंटिंग का यह काम किया, जिसमें हरियाणा, मध्य प्रदेश के कलाकारों सहित कुल 48 कलाकार शामिल थे।