दिल्ली के चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में भीषण आग

Share News

@ नई दिल्ली

दिल्ली के चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया, पर हालात बिगड़ने के बाद 22 और गाड़ियां भेजीं गईं। मार्केट सूत्रों का दावा है कि आग से 100 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गईं जबकि, भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।

आग ने चार इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। एक इमारत में 30 से अधिक दुकानें बताई जा रही हैं। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। देर रात तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। देर रात दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। आग पर सवेरे तक ही काबू पाया जा सकेगा। कोई हताहत नहीं है। इमारत का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है।

पूरा चांदनी चौक इलाका रात में दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियों के सायरन से गूंज रहा था। आसपास पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया। हालांकि, आग वाली जगह पहुंचने में दमकल की गाड़ियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग मेन रोड पर बनी दुकानों तक आ गई थी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात करीब 9:19 बजे सूचना मिली कि भगीरथ पैलेस की दुकान नंबर 1868 में आग लग गई है और आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। खबर मिलते ही फौरन दमकल विभाग को अलर्ट किया गया और डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

आग लगने के समय मार्केट पूरी तरह बंद हो चुकी थी। कारोबारी और कर्मचारी दोनों अपने-अपने घर जा चुके थे। दुकानों के बाहर सोने वाले कर्मचारी व मजदूर ही वहां मौजूद थे। आग लगी तो वह भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। इधर आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

ऊंची-ऊंची लपटों के बीच धमाकों की आवाजें भी आने लगीं। हादसे की वजह से पूरे इलाके की बिजली बंद करने के लिए कहा गया। दमकल विभाग के 150 से अधिक जवान देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटे थे। पुलिस का कहना था कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसका पता आग पर काबू पाने के बाद ही चल पाएगा। चांदनी चौक में इस साल दूसरी बड़ी आग है। इससे पूर्व कपड़ा मार्केट में करीब 100 से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ था।

इस मार्केट को इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स सामान के लिए जाना जाता है। आग इसी मार्केट में लगी। सूत्रों का कहना है कि दुकानों में बिजली का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली। दमकल विभाग के कर्मचारी कोशिश में जुटे थे कि आग किसी तरह आगे न बढ़े।
मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन के अलावा रिमोट कंट्रोल रोबोट को भी बुलाया जा रहा है। जायजा लेने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...