एलआईसी कर्मचारियों की सैलरी में 25 प्रतिशत का इजाफा…

Share News

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली

भारतीय जीवन बीमा निगम के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों के लिए नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा ने कहा है कि उनकी सैलरी में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी की खबर से सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं। केंद्र सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की रीवाइज्ड सैलरी का नोटिफिकेशन जारी किया है।

वहीं सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन काम करने का तोहफा भी दिया है। नई सैलरी 1 अगस्त 2017 से प्रभावी होगी। एलआईसी कर्मचारियों का 1 अगस्त, 2017 से ही वेज रिविजन बकाया था।

यूनियन के एक लीडर ने कहा था कि एलआईसी के इतिहास में यह पहला मौका है जब वेज रिविजन में इतनी देर हुई है। मिश्रा के अनुसार मैनेजमेंट से मांग तो 40 फीसदी वेज हाइक की थी लेकिन आखिरकार 25 फीसदी वेज हाइक पर समझौता हुआ है।

मिश्रा ने बताया कि पहले 10 फीसदी वेज हाइक करने का फैसला हुआ था लेकिन दूसरे राउंड में इसे बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया।

इस पर कर्मचारियों की तरफ से कहा गया था कि इससे उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं होती हैं। 15 फीसदी वेज हाइक का ऑफर 30 सितंबर 2020 को दिया गया था। इससे पहले 10 फीसदी का ऑफर मार्च 2019 में ऑफर किया गया था। मैनेजमेंट से लगातार बातचीत हो रही थी, जिसके बाद ये बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...