@ बेंगलुरु कर्नाटक
कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा है कि एमयूडीए मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच ने एक बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्दारमैया शामिल हैं।
विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के नाम से अवैध तरीके से आवासीय जमीन आवंटित कराने के लिये राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।