ग्रेटर नोएडा में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन का 32वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

@ ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के बल-परिवारों के कल्याणार्थ कार्यरत हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) का 32वां स्थापना दिवस समारोह 39वीं बटालियन में आयोजित किया गया। इस आयोजन में नारी सशक्तीकरण को विशेष प्राथमिकता दी गई।

इस अवसर पर हावा की अध्यक्ष गौरी रसगोत्रा ने हिमवीर परिवारों के हित में किए जा रहे कार्यों और आगामी योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने ‘हिमांशी आउटलेट्स’ और ‘बैकर्स शॉप’ की चर्चा करते हुए बताया कि इनसे सीमावर्ती क्षेत्रों के उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प और खाद्य उत्पाद हिमवीर परिवारों को किफायती दामों पर उपलब्ध हो रहे हैं। इसके साथ ही, इन प्रयासों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं, पलायन में कमी आई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि देखी जा रही है।

मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री ईशा देओल ने हावा द्वारा हिमवीर परिवारों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पंजाबी गायक शंकर साहनी ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को और अधिक यादगार बनाया।

इस अवसर पर, महिला सशक्तीकरण विषय पर आधारित ‘हिमशिखा’ वार्षिक स्मारिका का भौतिक विमोचन किया गया। इस स्मारिका में हावा की वार्षिक गतिविधियों, हावा सदस्याओं और बच्चों के लेखों व कविताओं का संकलन किया गया है।

ITBP महिला पाइप बैंड की प्रस्तुति और हावा सदस्यों व उनके परिवारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिमवीर परिवार और बल सदस्य उपस्थित रहे।

4 thoughts on “ग्रेटर नोएडा में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन का 32वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

  1. Appreciating the dedication you put into your website and in depth information you offer.
    It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the
    same out of date rehashed material. Excellent read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...