ग्रेटर नोएडा में इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप 01 मई 2025 का भव्य आयोजन संपन्न

@ ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश :-

ग्रेटर नोएडा में Shito Ryu Karate School of India द्वारा इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 150 से ज्यादा जिलों ने भाग लिया

टूर्नामेंट का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों और उद्घाटन समारोह के साथ हुआ, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में खेल विभाग के अधिकारी, कराटे संघ के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देती हैं।

चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों जैसे काता और कुमिते में मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने शानदार तकनीकी कौशल और आत्मरक्षा की विधाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

Shito Ryu Karate School of India के अध्यक्ष एवं कोच ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय कराटे प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, कोचों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर आयोजकों ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में और भी बड़े स्तर पर कराटे टूर्नामेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अधिक मौके और मंच मिल सके।

दिल्ली वेस्ट विनोद नगर से डी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागी हिमांशी नेगी,रिधिमा रावत,आरव सिंह,नीकू गुप्ता,गौरव शर्मा,संस्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...