@ गांधीनगर गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मेहसाणा में 8 से 10 जुलाई तक आयोजित साइंटिफ़िक एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर कहा कि उत्तर गुजरात में पहली बार इस प्रकार के साइंटिफ़िक एक्सपो का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं-उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण एक्सपो के आयोजन के लिए अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात विकास का ग्रोथ इंजन है और इसीलिए गुजरात हाल में घोषित ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में अव्वल तथा स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग में लगातार तीसरी बार अव्वल आया है।
उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के माध्यम से राष्ट्र को पाँच मिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया गया है, जिसके लिए विज्ञान, युवा तथा स्टार्टअप का विशेष योगदान महत्वपूर्ण है और इसमें इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ बल प्रदान करती हैं।
पटेल ने कहा कि देश में प्रखर नेतृत्व के चलते मज़बूत स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है। देश 72 हज़ार से अधिक स्टार्टअप तथा 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप के साथ विश्व में अग्रसर बना है। गुजरात ने स्टार्टअप रैंकिंग में लगातार तीसरे वर्ष उपलब्धि प्राप्त की है। वर्ष 2017 से आज तक 1156 पेटेंट तथा कॉपीराइट और 2154 स्टूडेंट स्टार्टअप के साथ गुजरात ने आत्मनिर्भर भारत का नेतृत्व लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनोवेशन, रिसर्च तथा एंटरप्रिन्योर के लिए स्टूडेंट स्टार्टअप पॉलिसी 2.0 शुरू की गई है। गुजरात ने स्टार्टअप द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने नागरिकों को डिजिटल इंडिया वीक आने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, ई-गवर्नेंस तथा इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफ़ैक्चर डिजिटल इंडिया के आयाम हैं। गुजरात बेस्ट स्टेट फ़ॉर इन्वेस्टमेंट है, कारण कि यहाँ हमने नीतियों के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा का त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है। यहाँ अच्छा हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर है, जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ मिल रही हैं। लोगों को प्राथमिक से लेकर उच्च तकनीकी शिक्षा भी मिल रही है। तीसरी और सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात है सुरक्षा। यदि शांति एवं सुरक्षा हो, तभी व्यापार-उद्योग अच्छी तरह विकसित हो सकते हैं। हमारी सरकार इन तीनों स्तंभों को अधिकाधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है।
स्वागत संबोधन में राज्यसभा सदस्य जुगलजी ठाकोर ने कहा कि इस प्रदर्शनी से किसानों, बच्चों और युवाओं को सीधा लाभ मिलने वाला है। उत्तर गुजरात में पहली बार आयोजित इस प्रदर्शनी में रक्षा, सेवा, कृषि, पशुपालन, स्थानीय उत्पादों के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, सहकारिता मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीपभाई परमार, सांसद शारदाबेन पटेल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रह्लादभाई परमार, ज़िला कलेक्टर डॉ. ओम प्रकाश, ज़िला पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी, विधायक रमणभाई पटेल, अजमलजी ठाकोर, अग्रणी जशुभाई पटेल, मयंकभाई नायक, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह वाळा, डिस्ट्रिक्ट बैंक के चेयरमैन विनोदभाई पटेल, अग्रणी, अधिकारी, पदाधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।