गुवा के विभिन्न जगहों पर एंटी क्राइम को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान गुवा पुलिस ने चलाया

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

शुक्रवार को गुवा के विभिन्न जगह जैसे गुवा बाजार बैंक मोड़ स्थित, हिरजीहाटिंग, गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते डीएवी स्कूल के समीप एंटी क्राइम को लेकर गुवा थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह सघन वाहन चेकिंग अभियान चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में चलाया गया।

अचानक हुए इस सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने वाहनों को पुलिस को देख वापस दूसरे रास्ते अपने वाहनों को छुपाने लगे। इस दौरान सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, रोड टैक्स, पोलूशन, हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजातों की जांच की गई। साथ ही चार चक्का वाहनों के डिक्की खोल कर बारीकी से जांच की गई, ताकि डिक्की में विस्फोटक पदार्थ ना ले जाया जा रहा हो।

इस दौरान कई वाहनों के कागजात नहीं होने के कारण तथा हेलमेट नहीं पहने को लेकर जरूरी निर्देश देते हुए गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया कि मोटरसाइकिल वाहन चलाने पर गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को साथ रखें साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं। बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं।

साथ ही निर्देश दिया कि अपने वाहनों को काफी तेज गति से ना चलाएं ताकि दुर्घटना ना घटे। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई धनंजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...