हैदराबाद NCC परेड ग्राउंड में मेगा ‘योग महोत्सव’ के लिए तैयार

Share News

@ हैदराबाद आंध्रा प्रदे

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग 27 मई 2023 को हैदराबाद के NCC परेड ग्राउंड में एक मेगा ‘योग महोत्सव’ आयोजित कर रहा है।

यह आयोजन 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने वाले योग महोत्‍सव के 25 दिन पूर्व किया जा रहा है। केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मेगा योग महोत्सव की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री  ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्‍बकम के लिये योग की भी घोषणा की।

यहां NCC परेड ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्‍होंने कहा योग सभी को एक सूत्र में पिरोता है और यह सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। योग के इस अंतर्निहित गुण और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप योग के प्रभाव और विश्व समुदाय द्वारा इसकी स्वीकृति में लगातार वृद्धि हुई है। आज पूरी दुनिया योग को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के अचूक साधन के रूप में स्वीकार कर रही है। कल सुबह  27 मई को हजारों लोग NCC परेड ग्राउंड में आयोजित स्वस्थ मन और शरीर के आंदोलन में शामिल होंगे जहां वे साझा योग अभ्यास (कॉमन योग प्रोटोकॉल – सीवाईपी) करेंगे और मानवता की भलाई का संदेश देंगे।

केंद्रीय मंत्र ने कहा कि हैदराबाद के लोग इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम – वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग – को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करेंगे जिसमें वे दिखाएंगे कि कैसे हम सभी सार्वभौमिक भाईचारे और बंधुत्व के लिए हाथ मिला सकते है। हैदराबाद के लोगों के जबरदस्त उत्साह ने 21 जून 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य उत्सव के लिए मंच तैयार कर दिया है।

संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा योग स्वस्थ मन और शरीर के लिए अमृत समान है। इस आयोजन में हम योग के प्रति उत्साही हजारों अन्य लोगों के साथ जुड़ेंगे और  एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां लोग बेहतर और गुणात्मक जीवन पाने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक नया मजबूत और सकारात्मक भारत बनाने के प्रमुख दृष्टिकोणों में से एक को पूरा करेंगे। हैदराबाद को इस अनूठे अभियान का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके तहत देश भर में योग महोत्सव आयोजित किये जा रहे हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल आम लोगों में योग के प्रति रुचि जगाना है बल्कि यह उत्सव हैदराबाद को इस क्षेत्र में योग पर्यटन का केंद्र बनने में भी मदद करेगा।

केंद्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग भारतमाला  कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना भारतीय वायु सेना तटरक्षक और सीमा सड़क संगठन की भागीदारी होगी। भारत में 2 लाख से अधिक गांवों में लोगों को सामान्य योग अभ्यास (सीवाईपी) में प्रशिक्षित करने की भी व्यवस्था की गई है।

27 मई को सिकंदराबाद के NCC परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे योग महोत्सव में तेलंगाना की महामहिम राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। केंद्रीय संस्कृति पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी आयुष और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा सहित अन्य गणमान्य लोग भी योग अभ्यास के सत्र में शामिल होंगे। योग महोत्सव का संचालन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के निदेशक डॉ ईश्वर बासवरेड्डी द्वारा किया जाएगा।

2 thoughts on “हैदराबाद NCC परेड ग्राउंड में मेगा ‘योग महोत्सव’ के लिए तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...