@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
गुवा थाना परिसर में शुक्रवार की शाम 5 बजे होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक नोवामुंड़ी अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीडिओ पप्पु रजक एवं गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस दौरान नोवामुंड़ी अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं गुवा थाना प्रभारी नीतीश कु ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए, होली के 2 दिन पहले शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी, सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी, डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
होली के दिन हुड़दंग करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। शराब का सेवन कर होली खेलने पर पूरी तरह से बाधित रहेगी। आगे बीडिओ पप्पु रजक ने कहा कि मुहर्रम को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की गई।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व दिए जाने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की अपील की गई। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
बैठक के बाद थाना परिसर में सभी लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई।
मौके गुवा ग्रामवासी में वृन्दा गोप, सलीम कुरैसी, अंतर्यामी महाकुड,नजीर खान, भादो टोप्पो,प्रीतम गौछत, जय सिंह नायक, बिनोद सिंह व गणमान्य लोग मौजूद थे। पुलिस कर्मियों में एएस आई मनोज सिंह एवं सुभाष पंडित तथा एस आई चंदा उरांव एवं ललन कु मंडल ने तह दिल से आगन्तुकों का स्वागत किया ।