Share News
संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नवनियुक्त मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सोमवार अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर मानद महासचिव के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए राज्यपाल एवं प्रधान, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री और उपप्रधान, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बच्चों के कल्याण की नई योजनाएं लेकर आएंगे और पहले से चल रही योजनाओं और कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वाइस चेयरपर्सन पारीसा शर्मा,सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा,रेडक्रॉस सचिव डीआर शर्मा, नरेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा प्रवीण अत्री के परिवारजन भी उपस्थित थे।