हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचालन होता है : प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड  :-

सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया मे कक्षा द्वितीय से कक्षा दशम तक के बच्चो ने हवन कर जनकल्याण की कामना की। प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह एवं शिक्षकों की अध्यक्षता में हवन की गई।

बच्चो का हवन कार्यक्रम को शिक्षा प्रद बना, कक्षा ले जीवन में उच्च पथ पर अग्रसर होने के लिए प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने सारगर्भित संदेश दिए। बच्चों को अध्ययन की सही विधि के साथ-साथ समय के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चो को आत्मा,मन और मस्तिक को एकाग्रचित हो कर हवन करने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही

उन्होंने संकल्प ले समर्पित हो लक्ष्य के प्रति लगे रहने के लिए प्रेरणादायक बातों को बताया । साथ ही आईएस,आईपीएस व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी बन देश की रक्षा करने का संदेश दिया l उन्होने बच्चो को श्रवण शक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित कर कक्षा में पूरे ध्यान से पढ़ने के साथ -साथ शिक्षको के पढ़ाए गए बातो को सुनने के लिए दिशा निर्देश दिए।

प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंहने बच्चो की सेल्फ स्टडी का महत्व बता नियमित अध्ययन करने को कहा।उन्होंने आगे कहा कि डीएवी चिड़िया के हर बच्चों को तराशा जाएगा तथा उसमे हीरे जैसी चमक लायी जाएगी । उन्होंने शिक्षको को हर विद्यार्थियों पर ध्यान रख उनके जीवन को शिक्षा की ओर अग्रसर कर एक टर्निग प्वॉइंट के रुप पथ प्रदर्शक बनने को कहा।उन्होंने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों के द्वारा हवन की जाती थी। हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचालन होता है।

उक्त हवन कार्यक्रम धर्म शिक्षक संदीप चक्रवर्ती एवं जितेन्द्र त्रिवेदी द्वारा कराई गई l जिसमें मुख्य रुप से पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य,राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्मा ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा, ललित महतो,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्तित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...