संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड पुलिस को दिल्ली महिला आयोग से संपर्क कर दिल्ली के करोल बाग से रेस्क्यू की गई झारखण्ड की नाबालिग बच्ची की सकुशल राज्यवापसी और पुनर्वास हेतु संबंधित विभाग के साथ उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मलिवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ये है मामला
मुख्यमंत्री को बताया गया कि दिल्ली महिला आयोग की टीम द्वारा झारखण्ड से दिल्ली लाई गई नाबालिग लड़की की रेस्क्यू करवाया गया है। लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवा दिल्ली काम करने के लिए भेजा गया था।
झारखण्ड की बेटी को रेस्क्यू कराने के लिए धन्यवाद @SwatiJaiHind जी।@JharkhandPolice कृपया दिल्ली महिला आयोग से संपर्क कर बिटिया की सकुशल राज्य वापसी और पुनर्वास हेतु विभाग के साथ उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करें।@JobaMajhi https://t.co/qiZdTZx5bo
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 9, 2021