@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
नोवामुंडी क्षेत्र के वरीय नेता झामुमों प्रतिनिधि विपीन पूर्ति ने झारखंड राज्य के मंत्री दीपक विरुवा से मिल क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं आम जनता की विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर वार्ता की ।
झामुमों प्रतिनिधि विपीन पूर्ति ने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है जिसका दूर किया जाना नितांत आवश्यक है । बेरोजगारी के कारण नोवामुंडी प्रखंड के लोग पूरी तरह से प्रभावित है।
कोरोना के कार्यकाल के बाद की स्थिति यह बनी हुई है कि क्षेत्र से भारी संख्या में बेरोजगार लोग पलायन कर रहे हैं ।कोरोना कार्यकाल के बाद से अब तक 50,000 लोग पश्चिम सिंहभूम जिले के अतिरिक्त झारखंड राज्य से पलायन कर चुके हैं ।रोजगार और रोजी रोटी के लिए रबड़ी मात्रा में नवयुवकों का पलायन हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र व आसपास की जर्जर सड़के ग्रामीणों की एक अलग समस्या है।
इसका निर्माण व जीणोद्धार किया जाना चाहिए ।सड़क गांव को शहरों से जोड़ती ह है । वर्तमान समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा ही वह पार्टी है जो गरीबों को साथ-साथ ले आगे बढ़ रही है । सच्चाई यह है कि झारखंड सरकार झारखंड राज्य को सजाने व संवारने का कार्य करना चाहती है।
आम जनता को झारखंड राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ क्षेत्र के मंत्री दीपक विरुवा पर विश्वास कर उनके हाथों को मजबूत करना चाहिए ।