Share News
@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
जमशेदपुर की रहने वाली एंकर ट्विंकल गुप्ता अपने एंकरिंग के लिए पूरे जमशेदपुर क्षेत्र में चर्चे में है । सुश्री टिंकल के अथक प्रयास एवं मेहनत से सेल गुवा के सेफ्टी वीक के कार्यक्रमों जान से आ गई ।इस संदर्भ में इस संदर्भ में साक्षात्कार देते हुए सुश्री टिंकल बताया कि झारखंड के विभिन्न स्थानों के कार्यक्रमों में एंकरिंग कर चुकी है।
उसकी वजह से हर कार्यक्रम को सफलता मिलती रही है । सेल गुवा के प्रोग्राम में उनकी बढ़-चढ़कर भागीदारी के कारण कार्यक्रम काफी रोमांचकारी एवं प्रशंसा के योग्य रहा । सच्चाई यह रही कि एंकर ट्विंकल गुप्ता ने 60वां वार्षिक धातुयुक्त खदान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता -2022 समारोह में रंगा रंग कार्यक्रमों में एंकरिंग कर कार्यक्रम मे धूम मचा दी।