@ जोधपुर राजस्थान :-
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार खरीफ-पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत जोधपुर जिले के चयनित ग्रामों में व्यापक स्तर पर किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान में एक ही दिन में शुक्रवार को कुल 1585 किसानों ने भाग लेकर उन्नत कृषि तकनीकों, समेकित कृषि प्रणाली, जल संरक्षण एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जोधपुर सत्यनारायण गढ़वाल एवं कृषि विज्ञान केंद्र, जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. भगवत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दूसरे दिन कुल 8 ग्राम पंचायतों, बावरली, बेलवा खटरियान, कापरड़ा, भावी, बाला, खेड़ी सालवा, देवत्रा, भोपालगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुए।
अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. जी. आर. मतोरिया ने बालेसर ब्लॉक के बावरली गांव में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई “लैब टू लैंड” पहल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों को नवीन कृषि शोधों एवं तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान आधारित खेती ही आने वाले समय में किसानों की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी।
कृषि, उद्यानिकी एवं अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव- तीन तकनीकी दलों के रूप में कार्यक्रमों में कृषि विशेषज्ञों एवं अधिकारियों में कृषि विज्ञान केन्द्र के आर. आर. मेघवाल, मती ए. मोनिका, सु चंदना एम. आर., काजरी के वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप जादौन, कृषि वैज्ञानिक मती कीर्ति रानी, उद्यानिकी विभाग से डॉ. विनोद कुमार वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी मनोहर सिंह, ओपा राम विश्नोई, महेन्द्र राम, वर्धा राम मेघवाल सहित कई कार्मिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने अभियान को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया। उन्होंने ग्रामीण किसानों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर खेती में नवाचार को अपनाएं।
अगले चरण में 31 मई को 9 ग्राम पंचायतों में होंगे कार्यक्रम- अभियान के अगले चरण में 31 मई को तीन तकनीकी दल निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगेः
– दल प्रथम (पंचायत समिति बालेसर)ः दुगर, आगोलाई, धांधनिया सांसो
– दल द्वितीय (पंचायत समिति बिलाड़ा)ः चांदेलाव, ओलवी, सिंदी नगर
– दल तृतीय (पंचायत समिति धवा)ः भांडू खुर्द, भांडू कलां, फींच
इन कार्यक्रमों के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल संरक्षण तकनीक, उन्नत बीजों का चयन, तथा समेकित कृषि प्रणाली पर विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक एवं उपयोगी जानकारी दी जाएगी।