जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2021 शहरवासियों ने सराहे ग्रामीण महिलाओं के बनाए उत्पाद…

Share News

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में सोमवार सुबह से रात तक शहरवासियों ने जम कर खरीददारी की। मेले मे देश के 22 राज्यों की 300 स्वयं सहायता समूहों की हस्त निर्मित उत्पादों की 150 स्टॉल लगाई गई हैं।
 
जूट, टेराकोटा, ब्ल्यू पॉट्री, हर्बल गुलाल, अचार, पापड़, कपड़ों आदि की स्टॉलों पर दिन भर शहरवासियों की रौनक रही। राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं की विभिन्न मनमोहक कलाकृतियों और उत्पादों की लोगों ने खूब सराहना की। शाम को 6ः 30 से 8ः 30 बजे तक चले सांस्कृतिक आयोजन में विभिन्न कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। काफी संख्या में विद्यार्थी और युवाओं ने मेलें में विभिन्न राज्यों की शिल्प कलाओं के बारे में जाना। मेले में आने वाले लोगों ने विभिन्न राज्यों के परम्परागत व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...