@ तिरूवनंतपुरम केरल :-
आबकारी विभाग सरकार की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आश्रम प्रांगण में जारी एन्टे केरलम प्रदर्शनी एवं विपणन मेले के स्थल पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक सेमिनार आयोजित कर रहा है। उप आबकारी आयुक्त एम. नौशाद ने “जीवन नशा है” विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन किया। सामाजिक न्याय विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस कृष्णजा ने क्लास ली।
विमुक्ति मिशन के जिला समन्वयक अरविंद घोष, आबकारी विभाग के कार्यालय प्रबंधक एस हरीश, सहायक आबकारी आयुक्त वी सी बीजू, श्री नारायण कॉलेज एनएसएस समन्वयक डॉ. देवीप्रिया, छात्र व अन्य ने भाग लिया।