केशर के किड्स कॉर्नर पर शानदार प्रदर्शन, हरियाणा अकादमी ने सिमडेगा को हराया

@ नई दिल्ली :-

हरियाणा हॉकी अकादमी ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सिमडेगा की ओर से देर से मिली बढ़त को झेलते हुए चरणजीत राय 31वीं नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट में शीर्ष 12 टीमों के तीसरे चरण की लीग में पहला उलटफेर किया।

स्कोरलाइन हरियाणा के पक्ष में 3-2 थी और निर्धारित समय समाप्त होने का संकेत देते हुए लंबी घंटी बजने पर वरीयता प्राप्त सिमडेगा की लड़कियाँ हरियाणा पर पूरी तरह हावी थीं।

दो क्वार्टर तक रोमांचक लेकिन गोलरहित हॉकी खेलने के बाद हरियाणा ने लगातार तीन गोल दागे। अंतिका और राधिका ने गोल दागे, जिसके बाद अंजलि ने पेनल्टी स्ट्रोक के ज़रिए स्कोर 3-0 कर दिया।

सिमडेगा ने आखिरी क्वार्टर में वापसी करते हुए आखिरी सात मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर दो गोल दागे। आखिरी मिनटों में वे हरियाणा पर पूरी तरह हावी थीं, लेकिन समय उनके पक्ष में नहीं था।

इससे पहले विजेता किडीज़ कॉर्नर स्कूल, ग्वालियर और उपविजेता डीजी एनसीसी सोनीपत ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर विपरीत जीत दर्ज की, जैसे ही शिवाजी स्टेडियम में असली मुकाबला शुरू हुआ। ग्वालियर ने गवर्नमेंट स्कूल, बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार को 4-1 से हराया, जबकि डीजी एनसीसी सोनीपत ने पंजाब स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, मुक्तसर को 12-0 से करारी शिकस्त दी।

गत विजेता ग्वालियर की शुरुआत धीमी रही। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद, किडीज़ कॉर्नर के पीछे गन गन कटारिया ने बीएचईएल, हरिद्वार की टीम को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके पीछे छोड़ दिया।

तीसरे क्वार्टर में ग्वालियर की टीम ने अपनी लय पकड़ी और केशर भाबर ने दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त बना ली, जिसके बाद नम्मी गीता श्री ने गोलमुख के बीच हुई झड़प के बाद स्कोर 3-1 कर दिया। केशर ने 56वें ​​मिनट में एक शानदार फील्ड गोल करके स्कोर को बराबर कर दिया।

एनसीसी सोनीपत के लिए मनजिंदर ने पाँच गोल दागे, जबकि चंचल, दीया, रितिका, दीक्षा, कप्तान जैस्मीन देशवाल, आरती और नैन्सी सरोहा ने सही गोल दागे। दिलप्रीत और आंचल के दो कमज़ोर प्रयासों के अलावा मुक्तसर की लड़कियाँ कभी भी जीत की दौड़ में नहीं थीं।

ओडिशा नवल टाटा, भुवनेश्वर ने बाद में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के माजरा स्थित सरकारी स्कूल की जीत का सिलसिला 5-0 से समाप्त कर दिया।

पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट भुवनेश्वर के लिए शीतल यादव ने तीन बार गोल किया। लक्ष्मी लाकड़ा और कप्तान प्रज्ञा पटेल अन्य गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...