खान विभाग ने अवेध परिवहन करते 1 जेसीबी सहित 10 वाहन पकड़े

@ जयपुर राजस्थान :-

खान विभाग की टीम ने अचरोलजोबनेरभांकरोटारायसर और सेज एरिया में  खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी सहित 10 वाहन जब्त किए हैं। खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि खनिज चुनाई पत्थर के 2 ट्रेक्टर ट्रोली अचरोल थाना क्षेत्र2 ट्रेक्टर ट्राली जोबनेर थाना क्षेत्र2 डंपर गिट्टी भाँकरोटा दूदू क्षेत्रस्टोन खनन में लिप्त 1 जेसीबी मेसेनरी रायसर थाना क्षेत्र1 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी सेज थाना क्षेत्र में  और 1 डंपर बजरी व 1 डंपर गिट्टी भांकरोटा थाना क्षेत्र में ज़ब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्दगी में दी गई है। खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...