किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुछ किसान किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं

Share News

@ नई दिल्ली

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपए हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपए की किस्त के रूप में दिए जाते हैं। इस बार 13वीं किस्त का सभी को इंतजार है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कुछ किसान ऐसे भी हैं जो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। दरअसल, सरकार की तरफ से एक बार फिर से योजना से जुड़े लाभार्थियों के सत्यापन में तेजी लाई जा रही है। 

ऐसे में अगर आपने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा लें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मिलने वाली 13वीं किस्त अटक सकती है। अगर आप भू-सत्यापन नहीं करवा पाए हैं और इसे करवाना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपके इस काम को किया जा सकता है। अगर आपको भू-सत्यापन के लिए या किसी अन्य तरह की मदद चाहिए, तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 1800115526 नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...