लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता : श्रम राज्य मंत्री

Share News

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

 श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। प्राकृतिक वस्तुओं से आवश्यक सामग्री का निर्माण करने वाले हाथों को मजबूत करना सरकार का दायित्व है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है। 

श्रम राज्य मंत्री बुधवार को अलवर  जिले के चूहडसिद्व के पास स्थित अमृतबास गांव में पलाशोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में पर्यटन के साथ-साथ प्राकृतिक वस्तुओं से हर्बल प्रोडेक्ट के निर्माण की असीम संभावनाऎं है। उन्होंने कहा कि हर्बल गुलाल को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के स्तर पर सभी प्रयास किये जाऎंगे ।
 
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पलाश के फूलों से बनी हुई गुलाल को शुद्व एवं सात्विक बताया। उन्होंने कहा कि मेले व हाट के माध्यम से गुलाल को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानें के प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रमिकों के लिए अमृतबास में शीघ्र ही लेबर कैंप लगाने की घोषणा की, इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन एवं चूहडसिद्व बाबा के स्थान पर बिजली की व्यवस्था करवानें की घोषणा की। 

इस मौके पर उप वनसंरक्षक ऎके वास्तव ने पलाश के पेड़ से फूलों के माध्यम से गुलाल बनानें की प्रक्रिया को समझाते हुए इसके संरक्षण एवं संर्वधन की बात कहीं। इस मौके पर सरिस्का सलाहकार समिति के सदस्य संजीव कारगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एव गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...