मेघालय के न्यू शिलांग टाउनशिप मे IICA पहला क्षेत्रीय परिसर खोलेगा

@ शिलांग मेघालय :-

मेघालय के न्यू शिलांग टाउनशिप में समावेशी राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय क्षमता निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के तहत भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान (IICA) ने अपने पहले क्षेत्रीय परिसर के लिए औपचारिक रूप से पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया। यह पहल पूर्वोत्तर में IICA के महत्वपूर्ण विस्तार को दर्शाती है जो कॉर्पोरेट प्रबंधन उत्कृष्टता और सतत विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00264RI.jpg

भूमि हस्तांतरण समारोह की अध्यक्षता मेघालय सरकार के मुख्य सचिव डोनाल्ड फिलिप्स वाहलांग और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने की।

IICA के महानिदेशक और सीईओ ज्ञानेश्वर कुमार सिंह; कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव इंद्रदीप सिंह धारीवाल; योजना विभाग के आयुक्त और सचिव सीवीडी डिएंगदोह; IICA के (कर्नल) अमनदीप सिंह पुरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। भूमि हस्तांतरण और अधिग्रहण का कार्य मेघालय सरकार की ओर से योजना विभाग के संयुक्त सचिव के. हिनीवता और भारत सरकार की ओर से उप सचिव शेखर वास्तव ने किया।

इस विजन की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने ज्ञान आधारित विकास के लिए मेघालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की और नॉलेज सिटी क्लस्टर के भीतर IICA परिसर के इस युक्तिपूर्ण स्थान के बारे में बताया। इस क्षेत्र में पहले से ही आईआईएम शिलांग नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मेघालय और निफ्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं – जो समृद्ध शैक्षणिक और पेशेवर तालमेल वाला बेहतरीन स्थान है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003FANX.jpg

उन्होंने यह भी बताया कि शिलांग में जल्द ही एक नये हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा जो क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा और पूरे भारत के पेशेवरों शिक्षकों और छात्रों के लिए इस परिसर को आसानी से सुलभ बना देगा। यह बुनियादी ढांचागत विकास पूर्वोत्तर में एक प्रमुख शैक्षणिक और नीति केंद्र के रूप में शिलांग की उभरती स्थिति को और मजबूत करेगा।

IICA के महानिदेशक और सीईओ ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया और IICA के शिलांग परिसर को दिल्ली के बाहर हमारा पहला बच्चा- विकेंद्रीकरण और सशक्तीकरण का प्रतीक बताया।

उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस  आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत @ 2047 जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल में उद्यमशीलता क्षमता निर्माण और सुशासन का समर्थन करने में नए परिसर की भूमिका पर जोर दिया। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट पहल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए महानिदेशक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार पूर्वोत्तर को भारत की अष्टलक्ष्मी के रूप में बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विविधता प्रतिभा और क्षमता से समृद्ध है। इस दृष्टिकोण के साथ उन्होंने कहा IICA को इस क्षेत्र को एक दूरस्थ परिधि से नए भारत के गतिशील विकास इंजन में बदलने का हिस्सा बनने पर गर्व है।

IICA महानिदेशक ने यह भी कहा यह पहल हमारे प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ के मंत्र से गहराई से जुड़ी है। शिलांग में हमारा परिसर IICA का महज एक विस्तार नहीं है – यह ‘परिवहन से परिवर्तन’ के लिए एक प्रतिबद्धता है। प्रधानमंत्री ने ऐसी कल्पना की थी जहां बुनियादी ढांचा और ज्ञान संस्थान मिलकर शांति समृद्धि और उद्देश्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ELB7.jpg

प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर विकास पहल (पीएम-डेवीन) के तहत 100.95 करोड़ रुपये के निवेश से शिलांग परिसर कॉर्पोरेट प्रबंधन ईएसजी सीएसआर दिवाला और दिवालियापन प्रतिस्पर्धा कानून जैसे प्रमुख क्षेत्रों और बोर्ड नेतृत्व में विशेष प्रशिक्षण अनुसंधान और नीति सलाह के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में काम करेगा।

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव  दीप्ति गौर मुखर्जी ने अपने संबोधन में मेघालय सरकार के सक्रिय और उदार समर्थन की सराहना की और बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी सहकारी संघवाद की भावना और नए भारत के विकास इंजन के रूप में पूर्वोत्तर को सशक्त बनाने के केंद्र के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने के साथ इस परिसर में शैक्षणिक और सलाहकार कार्यक्रम चालू वित्त वर्ष में शुरू होने वाले हैं। IICA ने अपने पिछले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र की सेवा की है जिससे 300 से अधिक पेशेवरों को लाभ मिला है और स्वतंत्र निदेशक डेटाबैंक का प्रबंधन जारी है जिसमें सभी पूर्वोत्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व शामिल है।

भविष्य में IICA ज्ञान नगरी में राज्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ सहयोगात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा ताकि क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अनुरूप प्रशिक्षण नीति समर्थन और क्षमता निर्माण पहल प्रदान की जा सके।यह विस्तार पूर्वोत्तर के हृदयस्थल से नैतिक उद्यमियों कुशल पेशेवरों और जिम्मेदार नेताओं को आकार देने में दीर्घकालिक साझेदार के रूप में काम करने के IICA के संकल्प को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...