मेसर्स नरभेराम पावर एण्ड स्टील प्रा लि की जन सुनवाई को ग्राम वासियों ने दिया पूर्ण समर्थन

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

केंदुझर जिला के जोड़ा खनिज अंचल, बड़बिल तहसील अंर्तगत टोंटो ग्राम में अवस्थित नरभेराम पावर एण्ड स्टील प्रा लि खनन लीजधारक कम्पनी द्वारा 2×1.2एमटीपीए लौह अयस्क पिलेट संयंत्र और 5×6500 एनएम घन/घंटा प्रोड्यूसर गैस संयंत्र स्थापना हेतु प्रस्तावित परिवेश मंजूरी के लिए बुधवार को टोन्टो ग्राम में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओड़िशा द्वारा आयोजित जन सुनवाई में अतिरिक्त जिलापाल यदुमनी मोहला, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी प्रशान्त कु कर, बड़बिल तहसीलदार अलोक कु पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमृतपाल सिंह कम्पनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा, वीपी प्लानिंग स्मृति रंजन दास, एनडी राव मौजूद थे।

बहु प्रतीक्षित जनसुनवाई में जोड़ा प्रखण्ड के पांच ग्राम पंचायत भद्रा साही, सेरेंडा, बोलानी, कारा खेंदरा और रोइडा के सरपंच सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थिति दर्ज कराते हुए, सुनवाई में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, स्थानीय लोगों को रोजगार, स्वच्छ जल जैसे मौलिक मांगों पर सशर्त समर्थन किया। उक्त जन सुनवाई में कुल 96 लोगों द्वारा अपने मत रखने के क्रम में 93 लोगों ने नए संयंत्र स्थापना के पक्ष में विचार रखे। वहीं दो घंटे तक चलने वाली सुनवाई के अन्त में कम्पनी के योजना उपाध्यक्ष स्मृति रंजन दास ने जनसाधरण को मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

3 thoughts on “मेसर्स नरभेराम पावर एण्ड स्टील प्रा लि की जन सुनवाई को ग्राम वासियों ने दिया पूर्ण समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...