@ मुंबई महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सुबह भंडारा स्थित आयुध निर्माण इकाई में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गये। प्रारंभिक सूचना के अनुसार विस्फोट के समय आयुध कारखाने में कुल 13 लोग काम कर रहे थे। कारखाने की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गये।
जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए चिकित्सा दल भेजे गए हैं तथा राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नागपुर और भंडारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।