@ नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच शुरूआती मुकाबले के साथ ही मलेशिया में दूसरा ICC अंडर-19 महिला क्रिकेट 20-20 विश्वकप शुरू हो गया। वर्तमान विजेता भारत का पहला मुकाबला कल वेस्ट इंडीज से होगा।
भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहला अंडर-19 महिला विश्वकप जीता था। मलेशिया, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के साथ भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। मेजबान मलेशिया सहित प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। सोलह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। क्वालालाम्पुर में दो फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।