मुख्यमंत्री के करकमलों से ‘विकास सप्ताह क्विज’ तथा ‘विकास सप्ताह फोटो कॉम्पीटिशन’ के विजेताओं का सम्मान

@ गांधीनगर गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार द्वारा आयोजितविकास सप्ताह क्विजतथाविकास सप्ताह फोटो कॉम्पीटिशनके विजेताओं को सोमवार को गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में मुख्य सचिव राजकुमार तथा मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिवों पंकज जोशी व मनोज कुमार दास की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद गुजरात द्वारा किए गए सर्वांगीण विकास की यात्रा के 23 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरणा व उनके मार्गदर्शन में 7 से 15 अक्टूबर, 2024 के दौरानविकास सप्ताहका आयोजन किया था। राज्यभर में विकास सप्ताह अंतर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में इस ऑनलाइन कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया था।

माईगव प्लेटफॉर्म के सहयोग से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों से लगभग 74 हजार प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। क्विज प्रतियोगिता में लगभग 12 भाषाओं में गुजरात के विकास, कला एवं संस्कृति से जुड़े विषयों के प्रश्न पूछे गए थे; जबकि फोटो कॉम्पीटिशन में गुजरात के पर्यटन स्थलों, ढाँचागत विकास, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई थीं।

मुख्यमंत्री ने इन दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता हुए युवाओं को सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आमंत्रित कर उनसे प्रत्यक्ष भेंट की और संवाद किया। इतना ही नहीं; पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री ने गुजरात के विकास से सम्बद्ध विभिन्न विषयों के बारे में इन विजेता युवाओं के अभिप्राय जाने।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गएविकसित भारत@2047’ के विजन में विकसित गुजरात के निर्माण के जरिये यथासंभव योगदान देने का आह्वान करते हुए राज्य तथा देश के विकास में सरकार के साथ पूरी ऊर्जा से कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषार्थ करने का प्रेरक मार्गदर्शन दिया।

सूचना निदेशक के. एल. बचाणी ने विकास सप्ताह उत्सव का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि गुजरात की विकास यात्रा में प्रत्येक नागरिक पूरे उत्साह से जुड़े तथा राज्य में विकसित गुजरात के निर्माण के विषय में ऊर्जा एवं चेतना का संचार हो; इस उद्देश्य के साथ राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष 7 से 15 अक्टूबर के दौरानविकास सप्ताहमनाने का निश्चय किया है।

बचाणी ने विस्तार से बताया कि वर्ष 2024 में मनाए गए विकास सप्ताह अंतर्गत भारत विकास प्रतिज्ञा, आइकॉनमिक स्थलों की पदयात्रा, सार्वजनिक स्थलों पर सुशोभन व रोशनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टॉक शो, रेडियो पोडकास्ट सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा 3000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, विजेता प्रतियोगी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...