मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

@ देहरादून उत्तराखंड :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर उनके देहराखास स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। उनका निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।सरकार ने दिवंगत पत्रकार के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया है।

 

विकास मूलतः कोटद्वार के लोअर कालावड निवासी थे । विकास धूलिया बीते लगभग तीन दशक से अधिक समय से दैनिक जागरण के साथ जुड़े थे। वे 55 साल के थे ।

विकास धूलिया को एक निष्पक्ष, निडर और समर्पित पत्रकार के रूप में जाना जाता था। उन्होंने उत्तराखंड की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक हलचलों पर वर्षों तक बेबाक रिपोर्टिंग की। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पत्रकार हितों की मजबूती से पैरवी की और पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया।

सोमवार की दोपहर 3 बजे हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। विकास अपने पीछे पत्नी, पुत्र-पुत्री व वृद्ध मां को छोड़ गए।

इस मौके पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, कुशल कोठियाल, पूर्व सूचना आयुक्त प्रभात डबराल, सचिव धीराज गर्ब्याल,एसएसपी परमेन्द्र डोभाल, एसपी पंकज गैरोला समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी विकास धूलिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी निर्भीक पत्रकारिता को याद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...