संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि नाहर सिंह स्टेडियम के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि 115 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करके इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है।
वे बुधवार फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के भी निर्देश दिए। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि निर्माण व तकनीकी कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता की कमी के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेशों में शुमार है। राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर खेल स्टेडियमों सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। इस अवसर पर उन्हें जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को फरीदाबाद जिला में खेल विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नाहर सिंह स्टेडियम करोड़ों रुपए की लागत से हजारों खेल प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था, कॉर्पोरेट बॉक्स, एचडी टेलीकास्ट, एसटीपी प्लांट, वीआईपी पार्किंग सहित मूलभूत सुविधाओं को बनाया जा रहा है।