@ नई दिल्ली
बेटियों के लिए उनके पापा,इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होते हैं।और पापा के लिए उनकी बेटियां ,स्वर्ग की अप्सराओं से भी सुंदर परियां। और अगर आपको इसी ताकत और परियों के बीच एक ऐसी कहानी सुनने और देखने को मिले तो आप क्या कहेंगे?
जी हां दोस्तों, जीवन की आपाधापी में अगर आप नाटक देखने आएं तो निश्चित ही आप बहुत बहुत खुश हो कर जाएंगे।
ऐसा ही एक नाटक है “पापा मैन”!
एक पापा और उनकी दो बेटियों की ऐसी कहने जो आपने सुनी तो क्या सोची भी नहीं होगी।पापा का अपनी बेटियों के लिए त्याग और बेटियों का अपने पापा को सुपर मैन और स्पाइडर मैने से ज्यादा ताकतवर बनाना ,एक ऐसी अनुभूति है जो सिर्फ और सिर्फ पापा लोग ही समझ सकते है।
तो दोस्तो आइए , 25 जनवरी को शाम 6:30 बजे ,LTG ऑडिटोरियम में,अपने परिवार के साथ एक ऐसा नाटक देखने जो एक बार देखने के बाद आप दोबारा आएंगे। ऐसा हमारा विश्वास है ।
(किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें, हेमंत अग्रवाल 9310226751)