नुईयां से रेलवे ब्रिज गुवा तक ऋटि रहित कार्य किया जा रहा है

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड  :-

गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ब्रिज तक 2 किलोमीटर की डब्बल लेन की सड़क को झारखंड सरकार चकाचक कर रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मे ए के इंफ्रा के द्वारा कार्य संचालन व निर्माण कार्य किया जा रहा है ।

पूर्व से ही जर्जर एवं दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली इस सड़क को सुचारू रूप देने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध थी ।इसके लिए पी डब्ल्यू डी के तहत आरसीटी कर रोड को बनाई जा रही है ।

रोड के निर्माण कार्य के लिए लगभग पांच बार उद्घाटन किया जा चुका है ।लेकिन इसके अवरुद्ध निर्माण कार्य को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है ।अगर यह सड़क बनती है तो गुवा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल एवं स्वर्णिम होगा एवं यातायात के साधन को नया आयाम मिलेगा

इस संदर्भ में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा द्वारा विगत दिनों सड़क का मुआयना की गई। कार्य में लगे प्रबंध शेर बहादुर शुक्ला के अनुसार सड़क का काम डीपीआर के आधार पर की जा रही है। निर्माणाधीन सड़क के नीचे कई जगह तार बिछा हुआ है। पठारी व उचा नीचा स्थान होने के कारण घरों के अन्दर भीषण पानी का जाना स्वाभाविक है। फिर भी इसका ध्यान रख कार्य किया जा रहा है। सड़कों की ढलाई का कार्य अच्छे तरीके से की जा रही है।

ऋटि रहित सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।ग्रामीणों के निर्माणाधीन सड़क से सबसे ज्यादा फायदा सेल प्रबंधन द्वारा बनाई गई नुईया क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगी । साथ ही साथ सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को भी एक नया आयाम मिलेगा। अगर ये सड़के बनती है तो गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा । लोग सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकते है। वर्तमान में सड़क सुरक्षा – जीवन की सुरक्षा ‘ है।

देखा जाए तो ज़्यादातर भारतीय सड़कें ख़तरनाक हैं, इसका कारण है सड़क की खराब स्थिति और ड्राइवर की अनदेखी या लापरवाही। इसके कारण हर साल हज़ारों लोगों गंभीर चोटें लगती हैं । निर्मित सड़क सुरक्षा के दृष्टि कोण लाभदायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...