@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-
विकास खण्ड द्वारीखाल में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अर्न्तगत नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के .5 दिवसीय अभिमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पौडी से जिला पंचायतराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने प्रतिभाग किया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी चैलूसैण सचिन कुमार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी।

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोडा द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। सेवा निवृत्त सहा.वि.अ.पं., मनमोहन सिह बिष्ट द्वारा सतत विकास का लक्ष्य 2.23 एस.जी.डी. की .9 थीमों के बारे में बताया गया, साथ ही जन्म-मृत्यु, परिवार रजिस्टर, पंचायत सम्बन्धी एक्ट के बारे में जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग से सहा.समाज कल्याण अधिकारी अंकित रावत द्वारा समाज कल्याण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, सहा.वि.अ.(पं) कृष्ण पाल सिह सैनी, मयंक केष्टवाल, वरिष्ठ ग्रा.पं.वि.अ. राजेश जोशी, राजू डबराल, जितेन्द्र सिह, गुणमाला कश्यप, विपिन असवाल ब्लॉक कॉडिनेटर, दीपचन्द्र, नरेन्द्र गुसांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समस्त विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कृष्ण पाल सिह सैनी, द्वारा पंचायतीराज विभाग से सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं मंच का संचालन भी उनके द्वारा किया गया।
