@ खूंटी झारखंड :-
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, खूंटी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि की व्यय स्थिति, पंचायतों में किए गए अंकेक्षण, तथा पंचायत सचिवालयों को डिजिटल पंचायत के रूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही पहल पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पंचायत सचिवालयों में बुनियादी सुविधाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
बैठक में पंचायत सहायकों को समुचित कक्ष आवंटित कर पंचायत सहायता केंद्रों को शीघ्र चालू करने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना एवं प्रभावी संचालन हेतु रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) खूंटी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर खूंटी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), सभी कनिष्ठ अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को योजनाओं को पारदर्शी, समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण विकास को गति मिल सके एवं पंचायती व्यवस्था और सशक्त हो।