@ गांधीनगर गुजरात :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जामनगर वायुसेना स्टेशन पहुंचे, जहां उनका गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालों में मंत्री राघवजी पटेल और मुलुभाई बेरा, सांसद पूनमबेन मादम, जिला पंचायत अध्यक्ष मेबेन गरसर, जामनगर के मेयर विनोद खिमसूरिया, विधायक मेघजी चावड़ा, विधायक रीवाबा जडेजा, विधायक दिव्येश अकबरी, विधायक पंकज जोशी, मुख्य सचिव विकास सहाय, डीजीपी सौरभ पारिजात, वायुसेना ग्रुप कैप्टन केतन ठक्कर, कलेक्टर प्रेमसुख डेलू, जिला पुलिस प्रमुख रमेशभाई मुंगरा और डॉ. विमलभाई कगथारा जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल बांग्ला सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा सोमनाथ जाने से पहले सुबह वन्थरा का दौरा करेंगे।