परिवहन मंत्री ने साइक्लिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं को किया सम्मानित : गृह विभाग

Share News

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से 72वीं राजस्थान स्टेट ट्रेक साइक्लिंग चैम्पियनशिप सवाई मानसिंह स्टेडियम के साइक्लिंग वेलोड्रम पर आयोजित हुई। रविवार को चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल हुए। उन्होंने पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रदेश भर से आए सभी साइक्लिट्स को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।
 
इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान और अध्यक्षता करते हुए गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार सिंह ने विजेता साइक्लिट्स को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
 
चैम्पियनशिप के आयोजन सचिव डॉ. जी एल शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय चैम्पियनशिप में करीब 150 साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप से मुख्य उददेश्य है कि आयोजन के बाद जयपुर के युवाओं में भी साइक्लिंग के प्रति आकर्षण बढ़े। वो इसे भी अपने स्पोर्ट्स करियर के तौर पर अपनाएं।
आयोजन सचिव डॉ शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु वगोर्ं की श्रेणियों में पहले दो स्थानों पर आने वाले साइक्लिस्ट्स को लेकर राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम 27 मार्च से तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में होने वाली ट्रैक साइक्लिंग की नेशनल चौंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
 
चैम्पियनशिप में इन्हें मिला दूसरे दिन पदक
 
2 हजार मीटर इंडिविजुअल बॉय अंडर-19
गोल्ड मैडल- कपिल, 2.35.120 सेकंड
सिल्वर मैडल- खेताराम, 2.35.146 सेकंड
ब्रॉन्ज मैडल- सुनील जाट, 2.36.758 सेकंड
10 किमी स्क्रैच रेस, बॉयज अंडर-18
गोल्ड मैडल- आयुष झाकर
सिल्वर मैडल- दिनेश
ब्रॉन्ज मैडल- परमाराम
 
10 किमी स्क्रैच रेस, पुरूष
गोल्ड मैडल- दिनेश तार्ड
सिल्वर मैडल- राजेश जाट
ब्रॉन्ज मैडल- प्रवीण
 
1000 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, पुरूष
गोल्ड मैडल- देवेंद्र, 1.10.3.3
सिल्वर मैडल- रामदयाल, 1.13.478
ब्रॉन्ज मैडल- मनीराज, 1.14.462
 
500 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल बॉयज अंडर-14
गोल्ड मैडल- दिनेश, 39.656 सेकंड
सिल्वर मैडल- सागर जाट, 40.563 सेकंड
ब्रॉन्ज मैडल- सूरज गहलोत, 41.365

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...