प्रमुख सचिव जनजाति कार्य ने जन-जागरूकता अभियान में आमजन को वितरित किये मास्क…

Share News

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश

प्रमुख सचिव जनजाति कार्य पल्लवी जैन गोविल ने कोरोना से बचाव के जन-जागरूकता अभियान में भोपाल के बीएचईएल स्थित विजय मार्केट में जन-सामान्य को मास्क वितरित किये। उन्होंने इस दौरान दुकानदारों को सतर्कता के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने की समझाइश दी।

जन-जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर ठीक प्रात: 11 बजे सायरन बजने के साथ प्रमुख सचिव गोविल ने जन-सामान्य को कोरोना से बचाव के लिये संकल्प भी दिलाया। उन्होंने जन-सामान्य से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिये अत्याधिक सतर्कता की जरूरत है।

उन्होंने जन-सामान्य को ‘मेरी होली-मेरे घर’ के संबंध में भी जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने विशेष तौर पर दुकानदारों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर सावधानी के तौर पर गोले बनाकर ग्राहकों की सुविधानुसार व्यवसाय किया जा सकता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...