@ देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर बेहतरीन जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लेकर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाली उत्तराखण्ड की बेटी @SnehRana15 को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्नेहा राणा की इस उपलब्धि पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी को गर्व है।