राजफैड द्वारा रबी सीजन के समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा…

Share News

संवाददाता : जयपुर राजस्थान

मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता मे बुधवार को शासन सचिवालय में राजफैड द्वारा आयोजित बैठक में रबी सीजन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद एवं राज्य स्तर से भारत सरकार को प्रेषित अन्डरटेकिंग एवं खरीद की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
 
बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुन्जीलाल मीणा ने बताया कि चना एवं सरसों की खरीद पी.एम. आशा गाईडलाईन के अनुसार 25 प्रतिशत तक सीमित है, इसको बढ़ाया जाना चाहिये। उन्होेंने कहा कि चने एवं सरसों खरीद की प्रक्रिया ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से की जा रही है, जिसमे पंजीकरण शुल्क 31 रूपये प्रति पंजीयन दर से निर्धारित किया गया है।
 
राजफैड की प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की संभावित खरीद उत्पादन के 25 प्रतिशत के आधार पर दलहन हेतु 1 हजार 25 करोड़ रूपये एवं तिहलन (सरसों) हेतु 1 हजार 650 करोड़ रुपये कुल 2 हजार 675 करोड़ रूपये रिवाल्विंग फण्ड का आकलन किया गया है।
 
बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार एवं अन्य उच्च अधिकारी भी वी.सी के माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...