@ देहरादून उत्तराखंड
पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन पुराने रिश्तों को मनाने और उन्हें ताज़ा करने तथा नए संबंध बनाने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा अवसर है जब छात्र अपने अल्मा मेटर (स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय) में एकत्र होते हैं, पुरानी यादों को ताज़ा करते हैं और नई उम्मीदों के साथ नए संवादों की प्रतीक्षा करते हैं।
यह खबर एक नया प्रयोग व एक नई खोज थी ,जो की एक आदर्श और अनुकरणीय है ,दरअसल राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत 11 व 12 जनवरी 2025 को इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ। पूर्व छात्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जो ऐतिहासिक साबित हुआ ।
8 दशकों में पहली बार इस शिक्षा मंदिर में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया ।
जो भूली बिसरी यादें जीवित करने का अनूठा प्रयास था ,जो आज तक पूरे पौड़ी जिले में पहले कभी नहीं हुआ । वर्षों पूर्व यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस कल्पना को साकार किया।
आज इस पूरे जिले में एक मिसाल बन गया । लगभग ढाई सौ से ऊपर छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए ।इस कार्यक्रम की एक क्या, बहुत सारी खासियत देखने को मिली,यह की उस समय के जितने शिक्षक थे सभी बुलाए गए सब का सम्मान किया गया ,कोई भी राजनीतिक व्यक्ति को नहीं बुलाया गया । राजनीति से कार्यक्रम को कोसों दूर रखा गया ,कार्यक्रम सर्वप्रथम ढोल दमोह और मसक बीन से स्वागत समारोह भव्य रैली के साथ स्कूल प्रांगण में पहुंचा।
जिनका स्वागत वर्तमान छात्रों द्वारा तिलक लगाकर पुष्प वर्षा से किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं यादों के झरोखों में खोकर यादें समेटने लगे दोपहर खाने के पश्चात विधि पूर्वक शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर मिलन समारोह का शुभारंभ किया ।
इन सुनहरे पलों को और भी हसीन बनाने के लिए इसी कॉलेज के पूर्व छात्र गायक व गीतकार अशोक डबराल ,गायक राकेश टम्टा ,गायक अपर्णा ,इंद्र मोहन और नत्थीलाल के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम में समाबांधी गई ,नाच गाने के पश्चात रात का भोजन व फिर सुबह गुरुजनों का सम्मान समारोह किया गया और पुरस्कार वितरण किए गए ।
मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम में थोड़ा व्यवधान भी आया, लेकिन हौसले बुलंदियों को छू रहे थे सब काम आसानी से किए गए और फिर आई विदाई की बेला बहुत ही व्यथित मन से सभी छात्र-छात्राएं एक दूसरे से विदा लेते हुए प्रांगण से विदा हुए । एक ऐतिहासिक और सफल कार्यक्रम समाप्त किया गया जो इतिहास के पन्नों में सदा अंकित रहेगा