Share News
संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
यमकेश्वर ब्लॉक के जनता इण्टर कॉलेज बुधौली में राजकीय शिक्षक संघ यमकेश्वर के ब्लॉक अध्यक्ष शांति प्रकाश बड़थ्वाल व डॉ.अरविन्द कुमार गौड़, राजेश कुमार भट्ट तथा सुमन भट्ट आदि संगठन के सदस्यों द्वारा परिषदीय परीक्षा 2020 में 22वें स्थान प्राप्त छात्रा अनामिका को शाल ,प्रस्सति पत्र ,सम्पूर्ण किताबे ,उत्तर पुस्तिका तथा नगद राशि पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर संगठन के चारो सदस्यों ,अनामिका चौहान तथा विद्यालय के अध्यापक वर्ग के साथ एक अविस्मरणीय झलक ।इसके अलावा धीरेन्द्र सिंह नेगी रा . उ.मा.वि.परन्दा ने 1100 रू व सतेश्वर प्रसाद अमोली देहरादून ने 500रू देकर सम्मानित किया। स्कूल के अध्यापकों ने तहे दिल से रा.शि.संघ यमकेश्वर व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।