राजस्थान, सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म -जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

Share News

@ जयपुर राजस्थान

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शनिवार को इन्दिरा मैदान में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने उद्घाटन किया।
 
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी में प्रदेश और जिले की प्रगति को दर्शाते छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा की। उन्होंने इस दौरान 19 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन कर उनकी विभागीय उपलब्धियों, योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 
प्रभारी मंत्री ने इस दौरान उद्यान विभाग एवं फूल उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा लगाई गई फल-फूल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के फल-फूलों के बारे में किसानों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने किसानों को कैसे उत्पादों का अधिक से अधिक लाभ मिले सके, इसके बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
 
राज्य सरकार के चार साल कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसान, युवाओं, महिलाओं एवं छात्रो को केन्द्र में रखकर उनके कल्याण का कार्य किया है। सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को ‘सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म’ मानकर उनके कल्याण के लिए कार्य किया है।
 
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि प्रदेश में 3200 करोड़ रूपए से 7 हजार 920 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया। वहीं करीब 7 हजार करोड़ रूपए की लागत से 5 हजार 690 किलोमीटर स्टेट हाइवे व मुख्य जिला सड़कों के विकास के कार्य हुए हैं। जिले में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीन सड़कों के निर्माण के लिए 757.83 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए।
 
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन:- जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सहित अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर द्वारा 4 वर्ष जनसेवा, सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म की थीम पर प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। प्रेस वार्ता में गिनाई सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियां:- जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने समारोह स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार के कार्यकाल की 4 वर्ष की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, महत्वूपर्ण निर्णयों की जानकारी प्रदान की।
 
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद रहे।

One thought on “राजस्थान, सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म -जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...