राज्यपाल की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

@ चंबा हिमाचल :-

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में चंबा के बचत भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आकांक्षी जिला चंबा तथा आकांक्षी विकास खंड तीसा व पांगी के विभिन्न विकासात्मक पहलुओं से संबंधित उपलब्धियों व कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास पहलुओं के मुख्य प्रदर्शन संकेतकों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला चंबा को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर लाना है ताकि जिला चंबा राज्य के अन्य जिलों की तरह विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, सड़क सुविधा तथा अन्य संकेतकों में सुधार के लिए जिला के जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा से आकांक्षी जिला व विकास खंडों से संबंधित मुख्य प्रदर्शन संकेतकों में सुधार किया जा सकता है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक नीरज नैयर तथा डॉ. हंस राज ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित मुख्य प्रदर्शन संकेतकों में सुधार लाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आकांक्षी जिला होने के नाते चंबा जिले के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण का विशेष प्रावधान होना चाहिए। इसके अलावा जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण के लिए 5 हेक्टेयर तक वन भूमि के परिवर्तन हेतु अनुमति के लिए राज्य सरकार को अधिकार दिया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की राशि को राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों के लिए वृद्धि करने का सुझाव दिया।
बैठक में नीरज नैयर ने आकांक्षी जिला चंबा को केंद्र सरकार की ओर से विकास के लिए विशेष महत्त्व व निर्धारित नियमों में रियायत देने का सुझाव दिया। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के दूसरे चरण के निर्माण के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिए।डॉ. हंस राज ने जिला की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संबंधी आवश्यकताओं बारे सुझाव दिए।
इस अवसर पर जिला चंबा में रिसपोंसिबल टूरिज़्म के बारे में भी चर्चा की गई तथा अन्य राज्यों से आए विशेषज्ञों ने अनुभव सांझा करते हुए बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि राज्यपाल द्वारा दिए गए निर्देशों व मार्गदर्शन का शत-प्रतिशत अनुसरण सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में विधायक डी.एस. ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, एसी टू डीसी अपराजिता, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, अधीक्षण अभियंता एचपीएसईबीएल, जिला कार्यक्रम अधिकारी (परियोजना) जीवन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

One thought on “राज्यपाल की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

  1. Once researching that world regarding virtual
    betting, SBOBET positions similar to a single regarding the exceedingly respected destinations
    for game enthusiasts globally. Founded in 2004, a site delivers a
    single comprehensive assortment about gaming possibilities
    throughout different athletics containing football, basketball,
    court tennis, along with several further. Utilizing a straightforward system along with competitive probabilities, SBOBET
    holds enticed countless of members looking for steady plus thrilling betting
    adventures.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...