रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

@ नई दिल्ली :-

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने आज रेल भवन में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

सभी प्रतिभागियों ने निष्ठापूर्वक शपथ ग्रहण किया कि, मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहूंगा तथा अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने की हर संभव कोशिश करूंगा। मैं अपने देश की एकता की भावना से यह शपथ लेता हूं, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से संभव हुआ। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईमानदारी से योगदान देने का भी संकल्प लेता हूं।

इस अवसर पर हितेन्द्र मल्होत्रा, रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), डॉ. जगदीश चन्द्र, रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक,  अरुणा नायर, रेलवे बोर्ड की सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरे देश में मनाने के लिए भारतीय रेलवे के विभिन्न कार्यालयों एवं परिसरों में रेलवे कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...