@ जयपुर राजस्थान
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने ईदगाह पहुंचकर अकीदतमंदों को ईद-उल-अजहा त्योहार की मुबारकबाद दी।मंत्री जूली ने अलवर शहर के नयाबास एवं चांदोली स्थित बनेसिंह का बास स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि अलवर के साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति एवं सद्भाव के प्रतीक होते हैं, जो राष्ट्र की एकजुटता एवं विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में त्योहारों की परम्परा अनादि काल से रही है जो हमें एक-दूसरे से जोडे़ रखने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर अलवर जिला दुग्ध सहकारी समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, हाजी इसराईल, पूर्व चेयरमैन रामफल गुर्जर सहित गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे।