संगीत के जरिए तनावमुक्त जीवन का पाठ पढ़ा रहे है,सीनियर फार्मासिस्ट नरेंद्रनाथ दासगुप्ता उर्फ गोना

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

इन दिनों चिड़िया एवं गुवा आस पास के क्षेत्रों में अपने गायिकी से लोगों को तनाव मूक्त जीवन जीने का कला सीखा रहें है, चिड़िया सेल अस्पताल में कार्यरत सीनियर फार्मासिस्ट नरेंद्रनाथ दासगुप्ता उर्फ गोना। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नरेंद्रनाथ दास गुप्ता उर्फ गोना को सारंडा क्षेत्र के किशोर कुमार के नाम से जाना जाता है। बचपन के दिनों से नरेंद्र को गायिकी का शौक रहा है। सर्वप्रथाम 1986 में पटना एयरपोर्ट में उन्होंने गीत गाए थे।

झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं ओडिसा में विभिन्न कार्यक्रमों में गोना ने अपने गायिकी का लोहा मनवाया है। मरीजों के सेवा के साथ संगीत से भी लोगों का मनोरंजन करते हुए उन्होंने संगीत को तनावमूक्त जीवन का औषधि बताया है। उनका कहना है अगर लोग प्रतिदिन कुछ समय संगीत सुनने व गीत गाने से निश्चय रुप से शरीर स्वास्थ्य व निरोग रहेगा। हिंदी सीने जगत के पार्श्वगायक किशोर कुमार के लगभग सभी गीत नरेंद्र जी को कंठस्थ है ।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी व माइंस क्षेत्र में चर्चित संगीतकार नरेंद्रनाथ दास गुप्ता की प्रशंसा करते हुए सेल गुवा के पदाधिकारियों के साथ-साथ गुवा संगीतकार संतोष बेहरा ने कहा कि क्षेत्र के प्रशंसक उनके निशुल्क संगीत गायन से पूरी तरह प्रभावित है । सच्चाई यह है कि संगीत के माध्यम से मरीजों की चिकित्सा करने के कारण नरेंद्र की अच्छी पहचान बनती जा रही है |

One thought on “संगीत के जरिए तनावमुक्त जीवन का पाठ पढ़ा रहे है,सीनियर फार्मासिस्ट नरेंद्रनाथ दासगुप्ता उर्फ गोना

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...