@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के चल रहे कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमों का समायोजन एवं आयोजन सेल मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में की जा रही है ।
आहूत कार्यक्रम के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्कूली बच्चों की नृत्य – गीत प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अध्यक्षता में की गई । जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य गीत की प्रस्तुति डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में दी । सेल प्रबंधन के तत्वधान में आयोजित होने वाले पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम का फाइनल आगामी 7 दिसंबर को सेल गुआ क्लब में संपन्न होगी ।
इस संदर्भ में तैयारी को ले डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा शिक्षकों की एक आकस्मिक बैठक संपन्न हुई। स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण को बचाना अत्यंत आवश्यक है । इसके लिए बच्चों के माध्यम से जन -जन तक जागरूकता उत्पन्न की जा सकती है । प्राचार्य डा मनोज कुमार खनिजों के खनन को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं, जिनमें भौतिक कारक, आर्थिक कारण तथा अन्य गतिविधियां प्रमुख हैं।
भौतिक कारकों में वनस्पतियों का ह्रास, भूमि क्षरण, भू-अवतलन, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि प्रमुख कारक हैं। अत: जागरूकता के माध्यम सें इसे संतुलित किया जा सकता है।उक्त बैठक मे विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई । आयोजित बैठक डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के शिक्षक – शिक्षिकाएं खासतौर से उपस्थित थे ।