सेल गुआ  में 60 वी  खान  सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पब्लिसिटी प्रोपेगंडा का समापन सम्पन्न

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

गुवा सेल के क्लब में देर रात तक सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित सुरक्षा सप्ताह को लेकर पब्लिसिटी प्रोपोगंडा कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी, चाईबासा सारंडा डीएफओ चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा तथा विभिन्न खदानों से आए खान प्रबंधक में मेघाहातुबुरू खदान के सीजीएम आरपी सेलबम, ठकुरानी आयरन ओर मांइस से सत्यकाम दास, काटामाटी आईरन ओर माइन्स से अजय कुमार गोयल, बालदा आयरन और ब्लॉक से अंजन कुमार साहू, कसिया आयरन एंड डोलोमाइट माइंस से निखेर जयपुरियर, कुरमीटर आयरन ओर माइंस खांदाधार से प्रेडीयूमना कुमार नायक, किरीबुरू आयरन ओर माइंस से सीजीएम कमलेश राय, गुवा सेल माइंस के सीजीएम बीके गिरी, डीएवी गुवा प्राचार्य डा मनोज कुमार व अन्य का स्वागत आदिवासी नृत्य वंदना के साथ इस्को मिडिल स्कूल एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने किया।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सुरक्षा माता की पूजा अर्चना कर उक्त सबो ने कार्यक्रमों की । सेल गुवा का मुख्य मॉडल आकर्षण का विशेष केंद्र रहा । इसमे भगवान श्री कृष्ण द्वारा सुरक्षित ढंग से युद्ध करने की कला धनुर्धर अर्जुन को बताया गया । धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण अर्जुन संवाद द्वारा सुरक्षा का संदेश दिया गया। ।सारंडा वन क्षेत्र में हाथियों के आवागमन पर आधारित मॉडल के साथ-साथ स्कूली बच्चों के मॉडल को प्रदर्शनी का अंग बना रहा।हाथियों के आवागमन पर आधारित मॉडल में पुलिया टूटने से हाथियों का जंगल से आना स्वचालित माॅडल को स्कूल के प्राचार्य डा मनोज कुमार ने स्वचालित तरीके से दर्शाया।

शिक्षाप्रद पब्लिसिटी प्रोपेगंडा कार्यक्रम के विभिन्न साज – सज्जा एवं प्रदर्शन का मुआयना किया गया। जिसमें बच्चों के थीम पार्क, सेल कर्मियों के आकर्षित स्वचालित मॉडल, चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा दिए   संदेश, महिला समिति गुआ के तत्वधान में बच्चो की प्रस्तुति नाटक, बच्चों के पोस्टर व स्लोगन, बच्चों के कराटे, स्कूली बच्चों के नुक्कड़ नाटक को लोगों ने पंसद किया। मार्टियश  सुरक्षा मूर्ति व सेल प्रबंधन द्वारा   खदान में प्रयुक्त किए जाने वाले मशीनो के  मॉडल आकर्षण का मुख्य आधार केन्द्र रहा। इसका उद्घाटन आगन्तुक दर्जनों अतिथियों द्वारा की गई। दूसरे चरण स्टेज शो कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी ने मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी व अन्य पदाधिकारियों के साथ की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम में भगवान कृष्ण द्वारा मार्गदर्शक बन सुरक्षा संदेश दिया जाना सबसे आकर्षक रहा । इसे उन्होंने खान सुरक्षा का आधार बताया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाप्रबंधक एसपी दास के द्वारा दी गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी में सुरक्षा पर सारगर्मित संदेश दे सुरक्षा नियमो को अनुपालन के लिए सबो को प्रेरित किया । खान सुरक्षा के थीम सेव – माइनर्स सेव माइन्स के तहत खान में सुरक्षा के महत्व पर विचार दिया । उन्होंने कहा कि वैश्विक माहौल में लोगा सुरक्षा के पहलुओं को भुलते जा रहा है, जबकि हर जगह सुरक्षा का अपना महत्व है ।

आहूत उक्त कार्यक्रम के तहत रंगारंग कार्यक्रमों में वंदना  गीत,सुरक्षा गीत व सुरक्षा संदेश दिया गया।डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ  एवं  इस्को मिडिल स्कूल  के बच्चों के द्वारा तैयार की गई स्कीट डांस एवं ड्रामा को कार्यक्रम में शामिल किया । डीएवी स्कूल गुवा तथा इस्को मिडिल स्कूल गुवा के छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक कर आगंतुकों का मन मोह लिया गया।। वहीं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता मे आयोजित बच्चों की कराटे की ट्रेनिंग की झलक दिखा कर सुरक्षा की जानकारी दी गई। सेल कर्मियों द्वारा बनाया गया विभिन्न मॉडल को दिखाकर सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का इस्तेमाल कर सुरक्षित कार्य करने का दिशा निर्देशित दिया गया। इतनी ठंड में भी गुवा का लगभग न्यूनतम पारा 12 डिग्री पर बच्चों ने बिना गर्म कपड़े पहने देर रात तक कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कई बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए देखा गया। यह कार्यक्रम रात 7 शुरू हुआ और इसका समापन रात 11:30 बजे हुआ। इस दौरान मौके पर बच्चों के अभिभावक, महिला समिति सदस्याए, सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। मौके पर सी आई एस एफ डीसी राकेश चन्दन, महाप्रबंधक एस एन पण्डा, एस आर स्वाईन,सी बी कुमार, आरके सिन्हा, सेल गुवा चिकित्सालय के चिकित्सक डा सी के मण्डल, डा ए के अमन, आदित्य पारिख, प्रियंका रानी पात्रा, डा विप्पलव दास डा एस सरकार व अन्य कार्यक्रम मे भागीदारी निभाते देखे गए ।कार्यक्रम में मंच संचालन महाप्रबंधक राकेश कु सिन्हा एवं शिक्षिका श्वेता सिन्हा ने बखूबी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...