सेल पदाधिकारियों ने डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ का किया निरीक्षण

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ  का निरीक्षण कर सुविधाओं के विस्तार की जानकारी सेल गुआ के महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के द्वारा सेल गुवा के सिविल विभाग पदाधिकारी एजीएम सूर्यमणि तिवारी के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अगुआई मे लिया गया।

JH GIRI

दयानन्द एंग्लो वैदिक स्कूल  प्रबंधन के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी का भव्य स्वागत विद्यालय परिसर में किया गया ।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं की वस्तु स्थिति का मुआयना किया ।विद्यालय के ड्रेनेज सिस्टम के प्रति आधुनिकरण कर निर्मित करने हेतु दिशा निर्देश दिए ।

मुख्य महाप्रबंधक ने विद्यालय में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के शौचालय निर्माण को भी मार्गदर्शन किया साथ ही कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ रख आने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है अतः शौचालय के साथ-साथ आसपास की परिवेश सफाई के प्रति कर्मियों को दिशा निर्देशित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर के अंदर बनाई गई बच्चों की सुविधा के लिए हैंड वास फैसिलिटी, कंसर्टिना वायरिंग, शौचालय और  विद्यालय में खरीदी गई डेस्क एवं बेंच का मुआइना किया। उन्होंने विद्यालय के  सुविधाओं के विस्तार एवं बच्चों के लिए की गई नई व्यवस्था के प्रति संतोष जताया।

साथ ही विद्यालय प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि नए सत्र से  विद्यालय के बच्चे बेहतर सुविधा के साथ पठन -पठान आरंभ कर रहे हैं ।इस विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय के बढ़ते चरण में उनका सतत प्रयास शुरू से ही जारी रहा है ।

वर्तमान में विद्यालय सुविधाएं से बच्चो को काफी संतोष एवं खुशी है । प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बेहतर स्थिति में बच्चों को पूरी सुविधा के साथ शिक्षा देने के लिए अगसर  है ।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में भास्कर चंद्र दास, एसके पांडे, शांतनु मल्लिक, संजीव कुमार व अन्य कई उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...