@ हरीश रावत नई दिल्ली
शाहदरा बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव इस बार अभूतपूर्व जोश, उत्साह और ऐतिहासिक परिणामों के साथ सम्पन्न हुआ। इस चुनाव ने न केवल अधिवक्ताओं के बीच नई ऊर्जा का संचार किया, बल्कि कई ऐसे चेहरे सामने लाए, जिनकी लोकप्रियता और विचारधारा ने बार एसोसिएशन के भविष्य की रूपरेखा तय करने का भरोसा दिलाया है।
अध्यक्ष पद पर वी.के. सिंह ने मारी बाज़ी — ‘देवदार’ जैसे व्यक्तित्व की नई पहचान
वरिष्ठ और कद्दावर अधिवक्ता वी.के. सिंह ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। वकीलों के चैंबर आवंटन में पारदर्शिता, अधिवक्ताओं के कल्याण और वेलफेयर कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले उनके घोषणा पत्र ने अधिवक्ताओं का भरोसा जीत लिया। शाहदरा बार में वी.के. सिंह को हमेशा से सशक्त, शालीन और कर्मठ अधिवक्ता के रूप में देखा जाता रहा है।
उन्हें ‘देवदार’ की उपमा दी जाती है — जैसा कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘देवदार’ को ‘देवता के दुलारे और महादेव के प्यारे’ कहा है, वैसा ही व्यक्तित्व वी.के. सिंह का भी है। वर्षों से वे बिना किसी दिखावे और सभा-समीति की राजनीति से दूर रहकर अधिवक्ताओं के हक़ में सक्रिय हैं। उनकी जीत ने साबित कर दिया कि शाहदरा बार को अब एक निःस्वार्थ, अडिग और जनहितैषी नेतृत्व मिल चुका है।
सचिव पद पर नरवीर डबास की ऐतिहासिक विजय — युवाओं की धड़कन, बुज़ुर्गों का विश्वास
नरवीर डबास ने सचिव पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर यह सिद्ध कर दिया कि पद और कद का सही मायने क्या है। युवाओं में उनकी गहरी पकड़ और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का विश्वास उनकी इस जीत का प्रमाण है। नरवीर डबास ने चुनाव के दौरान वकीलों को चैंबर आवंटन में पारदर्शिता, पिछले वर्षों की आय-व्यय का ऑडिट कराने और बार की समस्याओं के व्यवस्थित समाधान का वादा किया था।
वे सदैव मृदुभाषी, सृजनशील, वाकपटु और विनम्र स्वभाव के धनी रहे हैं। बिना किसी पद के भी वह वकीलों के बीच सम्मानित रहे, और अब सचिव पद पर आसीन होकर अधिवक्ताओं के अधिकारों और गरिमा के लिए काम करने का भरोसा दोहराया है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के खाते का ऑडिट कराएंगे, यदि किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाई गई तो कानूनी कदम उठाया जाएगा । डबास ने बताया कि बार एसोसिएशन के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया ऐसा क्यों हुआ यह देखने का विषय है फिलहाल डेढ माह का वेतन 24 कर्मचारियों को दे दिया गया है बाकी डेढ माह का वेतन अगले माह दे दिया जाएगा !
अमित तंवर : तीन तत्वों में ढला प्रखर नेतृत्व
अमित तंवर, जो उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए, को उनके साथियों ने अग्नि, हवा और पानी जैसे तत्वों में स्वयं को ढालने वाला सच्चा साधक कहा। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी, मातृभाषा प्रेमी और प्रखर अधिवक्ता हैं। अमित तंवर ने हमेशा वकील समुदाय के हक में खड़े रहकर अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में अधिवक्ताओं को विश्वास है कि बार में नई ऊर्जा और निष्पक्ष व्यवस्था देखने को मिलेगी।
अन्य विजेताओं की सूची
पद नाम
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – अमित कैंन
उपाध्यक्ष- अमित तंवर
उपाध्यक्ष (महिला) सुनीता बंसल
एडिशनल सेक्रेट्री -अवध प्रताप सिंह
एडिशनल सेक्रेट्री (महिला) प्रियांका अग्रवाल
ज्वाइंट सेक्रेट्री- हर्षदीप बेनीवाल
कोषाध्यक्ष- ज्योति सिंह
मेंबर इंचार्ज लाइब्रेरी -सुशील भाटी
मेंबर एग्जीक्यूटिव- सनफ खान, सुमित वर्मा
मेंबर एग्जीक्यूटिव (महिला) लता भाटी
चुनाव परिणामों के बाद जश्न का माहौल
चुनाव परिणामों के बाद शाहदरा बार परिसर में बधाईयों और जश्न का माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित पदाधिकारी बार की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। अध्यक्ष वी.के. सिंह और सचिव नरवीर डबास ने अपने संबोधन में वकीलों के हित में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करने का संकल्प लिया।
Good post. I learn something totally new and
challenging on sites I stumbleupon everyday. It’s always interesting to
read content from other authors and use a little something from their websites. http://Fairviewumc.church/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=7206290
‘หวย789’ เป็น แพลตฟอร์ม ที่ดีที่สุด เพื่อ นักพนัน หวยใต้ดิน ในประเทศไทย จัดหา ทางเลือก หวย มากมายหลายประเภท ตัวอย่างเช่น หวยใต้ดิน วิธีการ
การเล่น ไม่ซับซ้อน และ มีความปลอดภัย ด้วยการใช้ เทคโนโลยี การรักษาความปลอดภัย ระดับสูง
‘หวย789’ ยัง มี สิทธิพิเศษ และ รางวัล
มากมาย มอบแก่ ผู้ใช้บริการ ทุกคน
Here is my site huay 789
Your method of explaining everything in this post
is actually nice, every one can without difficulty understand it, Thanks a lot https://formationmatieresdangereuses.com/formation-chariot-elevateur/
I don’t even know the way I finished up here, however I assumed this post was once great.
I don’t realize who you’re but certainly
you’re going to a famous blogger in case you aren’t already.
Cheers! http://Www.Onestopclean.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=1527491
Your mode of telling the whole thing in this article is really fastidious, every one be able to easily know it, Thanks a lot https://gouttieresjb.ca
Your method of explaining everything in this paragraph is genuinely
good, every one be capable of easily be aware of it, Thanks a
lot https://vegtech.ca/en/produit/remplisseur-de-boites/