शैक्षणिक संस्‍थानों के बच्‍चे और शिक्षक देख रहे हैं राजनैति‍क आख्‍यान संग्रहालय

@ जयपुर राजस्थान :-

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की राजस्‍थान विधान सभा जनदर्शन पहल का प्रदेश के विद्यालय और अन्‍य संस्‍थानों के विद्यार्थी, अधिकारी और कर्मचारी लाभ उठा रहे है। राजस्‍थान विधानसभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय और गुलाबी नगर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये परिवेश में तैयार हुए राजस्‍थान विधानसभा के सदन को लोग निरन्‍तर देखने आ रहे है।

विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी द्वारा विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय को राज्‍य के पर्यटन नक्‍शे में स्‍थान दिलाये जाने से दर्शकों की संख्‍या निरन्‍तर बढ़ रही है। बुधवार को राजस्‍थान विधानसभा को दिशा संस्‍थान, चिलड्रन एकेडमी सहित तीन विद्यालयों के बच्‍चों और शिक्षकों ने देखा। दिशा संस्‍था की निदेशक भारती खूटेंटा ने जनदर्शन के तहत विधान सभा सदन और डिजिटल म्‍यूजियम को देखने का अवसर प्रदान करने के लिए विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार ज्ञापित किया है।

देवनानी ने कहा है कि राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय राजस्‍थान राज्‍य के गौरवमयी इतिहास, भारतीय स्‍वतन्‍त्रता संग्राम में राजस्‍थान की भूमिका और राजस्‍थान निर्माण के पदसोपानों को प्रदर्शित करता है। वे महान राजनीतिज्ञ जिनके योगदान के लिए यह राजस्‍थान सदैव ऋणी रहेगा, इस संग्रहालय में चिरस्‍मरणीय रहेंगे।

संग्रहालय में रियासतों का विलय, विधानसभा के विकास, सभी मुख्‍यमंत्रियों की उप‍लब्धियां, सभी विधानसभाध्‍यक्षों का विवरण और राज्‍य को आकार देने में निर्वहन की गई भूमिका को अत्‍याधुनिक तकनीक और चलचित्रों के माध्‍यम से जीवंत किया गया है। संग्रहालय में निर्वाचन प्रणाली, मंत्री मण्‍डल एवं बजट की कार्यप्रणाली को भी प्रदर्शित किया गया है। विधान सभा जनदर्शन कार्यक्रम के द्वारा संग्रहालय से सभी को जोड़ने का महत्‍वपूर्ण कार्य शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...